Thursday , August 21 2025
Home / खेल जगत / शुभमन गिल नहीं, 30 साल का ये खिलाड़ी बन सकता भारत का अगला वनडे कप्तान

शुभमन गिल नहीं, 30 साल का ये खिलाड़ी बन सकता भारत का अगला वनडे कप्तान

भारतीय क्रिकेट टीम का अगला वनडे कप्तान कौन होगा, इस पर चर्चा जोरों पर है। रोहित शर्मा के बाद किसे यह बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी, इस पर क्रिकेट एक्सपर्ट्स और पूर्व खिलाड़ी अपनी राय दे रहे हैं।

जहां हाल ही में उन्हें एशिया कप 2025 के लिए टी20I टीम में उप-कप्तान की जिम्मेदारी भी मिली है, लेकिन इन सबके बीच आईपीएल के दिग्गज अंबाती रायडू के मुताबिक, श्रेयस अय्यर को रोहित के बाद अगला वनडे कप्तान बनना चाहिए।

रोहित के बाद कौन बनेगा भारत का ODI कप्तान

दरअसल, पूर्व भारतीय खिलाड़ी अंबाती रायडू ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी की तारीफ की है। उनका मानना है कि अय्यर में एक कप्तान के रूप में धैर्य है और वह टीम को अच्छी तरह से लीड करते हैं। रायडू ने यूट्यूब पॉडकास्टर शुभंकर मिश्रा के सवाल का जवाब देते हुए कहा,

“मुझे लगता है श्रेयस अय्यर को वनडे कप्तान बनाना चाहिए। वह शांत खिलाड़ी है। उन्होंने केकेआर को चैंपियन बना दिया है। फिर जिस तरह से उन्होंने पंजाब की युवा टीम का नेतृत्व किया है। कोई उन्हें मौका तक नहीं दे रहा था। वह एक असाधारण कप्तान हैं और उन्हें जल्द ही कप्तान बनना चाहिए।”

बता दें कि शुभमन गिल इस समय वनडे क्रिकेट में दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक भारत के लिए 55 वनडे मैच खेले हैं और 59.04 की शानदार औसत से 2775 रन बनाए हैं। उनके नाम 8 शतक और 15 अर्धशतक हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 208 रन है, जो उन्होंने सिर्फ 149 गेंदों में बनाया था। गिल को हाल ही में टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी कप्तानी से सबका ध्यान खींचा।

दूसरी तरफ, श्रेयस अय्यर ने भी खुद को साबित किया है। उनका आखिरी वनडे मैच भारत के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान रहा, जब उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 70 वनडे मैचों में 2845 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं।

IPL में भी अय्यर का रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाया और 2020 में दिल्ली कैपिटल्स और 2025 में पंजाब किंग्स को फाइनल में पहुंचाया। अब देखना यह है कि बीसीसीआई किसे अगला वनडे कप्तान चुनेगा, गिल जो युवा और फॉर्म में हैं या अय्यर जो अनुभवी और कप्तानी में माहिर हैं।