Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / पाकिस्तानी सैनिकों की गोलाबारी में एक जवान शहीद,चार घायल

पाकिस्तानी सैनिकों की गोलाबारी में एक जवान शहीद,चार घायल

(फाइल फोटो)

जम्मू 18 मार्च।जम्मू-कश्‍मीर में नियंत्रण रेखा के निकट सुंदरबनी सेक्‍टर में आज पाकिस्‍तानी सैनिकों की गोलाबारी और गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया और चार अन्‍य सैन्‍यकर्मी घायल हो गये।

रक्षा सूत्रों ने बताया कि कल रात नियंत्रण रेखा के पार से पाकिस्‍तानी सैनिकों ने अकारण गोलाबारी और गोलीबारी की जिससे अग्रिम चौकी पर तैनात चार भारतीय सैन्‍यकर्मी घायल हो गए।आज तड़के पाकिस्‍तानी सेना ने फिर गोलाबारी की जिसमें एक भारतीय जवान शहीद हो गया।

सूत्रों ने बताया कि भारतीय सेना ने भी इसका करारा जवाब दिया। घायल जवानों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।