शाहरुख़ खान की कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू स्टारर बदला बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार फिल्म ने भारतीय बाजार में 62 करोड़ 37 लाख रुपये का बिजनेस कर लिया है।तरण आदर्श के ट्वीट के अनुसार फिल्म ने दूसरे सप्ताह के शुक्रवार को 4 करोड़ 5 लाख, शनिवार को 6 करोड़ 70 लाख, रविवार को 8 करोड़ 22 लाख, सोमवार को 2 करोड़ 80 लाख, मंगलवार को 2 करोड़ 60 लाख रुपये की कमाई की है. इस तरह फिल्म अब तक 62 करोड़ 37 लाख रुपये की कमाई कर चुकी है।फिल्म का टोटल कलेक्शन 73 तकोड़ 56 लाख रुपये है।
बदला फिल्म 08 मार्च को रिलीज हुई थी।इसका निर्देशन सुजोय घोष ने किया है। फिल्म में मानव कौल ने भी अहम किरदार निभाया है।बदला की कहानी एक लड़की की है जो अपने बॉयफ्रेंड के साथ तीन महीने से रह रही थी लेकिन एक दिन वो गायब हो जाता हैl फिर किसी को पता चल जाता है और वो ब्लैकमेल करने लगता हैlएक दिन उसका मर्डर हो जाता है और लड़की पर मर्डर का केस चलता हैl अमिताभ बच्चन वकील बन कर उनका केस लड़ते हैं।