Tuesday , September 16 2025

छत्तीसगढ़: स्वच्छता दीदियों की बैठक में भाटापारा को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प

भाटापारा मिशन क्लीन सिटी के अंतर्गत आज भाटापारा में स्वच्छता दीदियों की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, स्वास्थ्य विभाग सभापति सतीश तलरेजा, सीएमओ ज़फ़र ख़ान, समस्त पार्षदगण एवं सुपरवाइज़र उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने पर विशेष चर्चा की गई। स्वच्छता अभियान को जनभागीदारी से जोड़ने और प्रत्येक नागरिक को इसमें सक्रिय भूमिका निभाने हेतु आह्वान किया गया।

नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा कि स्वच्छ और स्वस्थ भाटापारा का निर्माण ही हमारी प्राथमिकता है। यह प्रयास आने वाली पीढ़ियों को बेहतर वातावरण और जीवन स्तर प्रदान करेगा।

यह बैठक शहर की स्वच्छता व्यवस्था को नई दिशा देने और स्वच्छ भाटापारा – सुंदर भाटापारा के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम साबित होगी।