नई दिल्ली 05सितम्बर।प्रवर्तन निदेशालय ने राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद की पुत्री और सांसद मीसा भारती तथा उनके पति के खिलाफ धन शोधन मामले में जांच के सिलसिले में आज यहां स्थित उनके एक फार्म हाऊस को जब्त कर लिया।
दक्षिण दिल्ली के बिजवासन इलाके में इस फार्म हाऊस को धनशोधन रोकथाम कानून(पी.एम.एल.ए) के तहत अस्थाई रूप से जब्त किया गया है।
केन्द्रीय जांच एजेंसी ने कहा है कि यह फार्म हाऊस भारती और उनके पति शैलेश कुमार का है और इसे मिशेल पैकर्स एंड प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर दिखाया गया है।प्रवर्तन निदेशालय ने आरोप लगाया है कि इसे एक करोड़ बीस लाख रूपये में खरीदा गया, जिसका संबंध 2008-09 में किए गए धन शोधन से है।