Tuesday , December 3 2024
Home / MainSlide / रेलवे ने एक माह के लिए 22 यात्री ट्रेनों को कल से किया रद्द

रेलवे ने एक माह के लिए 22 यात्री ट्रेनों को कल से किया रद्द

रायपुर 23 अप्रैल।रेलवे ने शादी विवाह एवं छुट्टियों के सीजन के बीच कल 24 अप्रैल से 22 यात्री ट्रेनों को कथित रूप से मालगाडियों को तीव्र गति से चलाने के लिए एक माह के लिए रद्द कर दिया हैं।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल की विज्ञप्ति के अनुसार 18237 कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस कोरबा स्टेशन से 24अप्रैल से 23 मई तक, 18238 अमृतसर बिलासपुर एक्सप्रेस अमृतसर से 24 अप्रैल से 23 मई तक रद्द रहेगी। 12771 सिकंदराबाद रायपुर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस सिकंदराबाद से दिनांक 25, 27, 29 अप्रैल 2, 4,6,9 11,13,16,18, 20,23, 29 मई को रद्द रहेगी।इसी प्रकार 12772 रायपुर सिकंदराबाद त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रायपुर से दिनांक 26,,28, 30 अप्रैल एवं 03, 05, 07,10,12,14, 17, 19, 21 एवं   24 मई को रद्द रहेगी।

इसी प्रकार  12880 भुनेश्वर एलटीटी द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस भुवनेश्वर से 25 ,28 अप्रैल एवं 2,5 , 12, 16 19 ,23 मई को तथा 12879 एलटीटी भुवनेश्वर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस एल टी टी से 27, 29 अप्रैल एवं 4 ,7, 11, 14, 18, 21, 25 मई को रद्द रहेगी। 22866 पुरी एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस पुरी से दिनांक 26 अप्रैल एवं 3, 10 17 मई को तथा 22865 एलटीटी पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से 28 अप्रैल एवं 5,12,19 मई को रद्द रहेगी।

विज्ञप्ति के अनुसार के अऩुसार 12812 हटिया एलटीटी द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस 29, 30 अप्रैल 6,7 ,13 14, 20, 21 मई को तथा 12811 एलटीटी हटिया द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से 01,02,08,09,15,16,22,23 मई को रद्द रहेगी। 22847 विशाखापट्टनम एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस विशाखापट्टनम से 01,3, 8, 10 15, 17, 22, 24 मई को तथा 22848 एलटीटी विशाखापटनम साप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से 3,10, 17, 24 मई को रद्द रहेगी।

इसी प्रकार 20843 बिलासपुर -भगत की कोठी द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर से 25 26 अप्रैल एवं 2, 3, 9, 10, 16, 17,23 मई को तथा 20844 भगत की कोठी बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस भगत की कोठी से 28 ,30 अप्रैल एवं 5,7, 12 , 14, 19, 21, 26 मई को रद्द रहेगी। 20845 बिलासपुर बीकानेर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर से 28, 30 अप्रैल एवं 05, 07, 12,14,19,21 मई को तथा 20846 बीकानेर बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बीकानेर से 1,3,8, 10, 15, 17 22, 24 मई को रद्द रहेगी।

रेलवे के अऩुसार 12807 विशाखापट्टनम निजामुद्दीन पंच साप्ताहिक एक्सप्रेस विशाखापट्टनम से 26 27 28 30 अप्रैल 01,3, 4, 5, 7, 8, 10 11, 14, 15, 17, 18, 19, 21 22 मई को तथा  12808 निजामुद्दीन विशाखापट्टनम पंच साप्ताहिक एक्सप्रेस निजामुद्दीन से 28, 29, 30 अप्रैल एवं 2,3, 5, 6, 7, 9, 10, 12, 13, 14, 16, 17, 19, 20, 21, 24 मई को रद्द रहेगी। 08861 गोंदिया झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल  गोंदिया से 24 अप्रैल से 23 मई तक रद्द रहेगी। 08862 झारसुगुड़ा गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल झारसुगुड़ा से 25 अप्रैल से 24 मई तक, 08709 रायपुर डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रायपुर से 30 मई तक तथा 08710 डोंगरगढ़ रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल डोंगरगढ़ से 24 मई  तक रद्द रहेगी।