Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / प्रधानमंत्री मोदी आज छत्तीसगढ़ के चुनावी दौरे पर

प्रधानमंत्री मोदी आज छत्तीसगढ़ के चुनावी दौरे पर

रायपुर 06 अप्रैल।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के चुनावी दौरे पर रहेंगे और बालोद में एक चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार श्री मोदी ओडिशा से हेलीकाप्टर से दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे बालोद पहुंचेंगे और यहां पर एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।इसके बाद वह रायपुर के माना विमानतल पहुंचेंगे और यहां से विशेष विमान से महाराष्ट्र के नांदेड के लिए रवाना हो जायेंगे।

श्री मोदी का यह राज्य का पहला चुनावी दौरा है।राज्य में पहले चरण में एक मात्र बस्तर लोकसभा सीट पर चुनाव 11 अप्रैल को हो रहा है जबकि राजनांदगांव,कांकेर एवं महासमुन्द सीटो पर दूसरे चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा।