छत्तीसगढ़ में मानसून की विदाई से पहले एक बार फिर बारिश की रफ्तार तेज होने जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक 30 सितंबर से पूरे प्रदेश में बारिश होगी. राज्य के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां अगले घंटों और आने वाले दिनों में मध्यम से भारी वर्षा के साथ मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना जताई गई है. यह बदलाव बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर में बन रहे नए मौसमीय तंत्र के कारण देखने को मिल रहा है
कई जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, चारामा, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, दुर्ग, बेमेतरा, कवर्धा (कबीरधाम) और मुंगेली सहित कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. इन क्षेत्रों में अगले घंटों में मध्यम वर्षा की संभावना जताई गई है
पिछले 24 घंटों का मौसम
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. दुर्ग में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 32.8°C और पेंड्रा रोड में सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.0°C रिकॉर्ड किया गया