Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / भूपेश ने स्वं भीमा मंडावी के पार्थिव शरीर में पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

भूपेश ने स्वं भीमा मंडावी के पार्थिव शरीर में पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

रायपुर 10 अप्रैल।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज दंतेवाड़ा पुलिस लाइन पहुँचकर विधायक श्री भीमा मंडावी सहित तीन जवानों और ड्राइवर के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, पुलिस महानिदेशक श्री डी एम अवस्थी सहित अनेक जनप्रतिनिधियों, प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों और नागरिकों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्री बघेल ने इसके उपरांत पुलिस लाइन में ही पुलिस, प्रशासन और सुरक्षा बलों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कानून और व्यवस्था की समीक्षा की।