Monday , October 13 2025

हाई अलर्ट पर कवर्धा : गोंडवाना समाज व भीम आर्मी का आज घेराव

कबीरधाम: आज सोमवार को कवर्धा में गोंडवाना समाज व भीम आर्मी का कलेक्टर ऑफिस घेराव करने वाले हैं। इस घेराव को देखते हुए यहां हाई अलर्ट किया गया है। आज शहर के कई निजी स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। गोंडवाना समाज व भीम आर्मी द्वारा चार सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। आज दोपहर को आदिवासी मंगल भवन कवर्धा में सभा होगी।

इसमें प्रमुख मांग जिले के पंडरिया ब्लॉक अंतर्गत कामठी गांव में हुए मामले का विरोध, आदिवासी युवती के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म का विरोध, राजनांदगांव के डोंगरगढ़ ट्रस्ट के फर्जी आरोप का विरोध, बेमेतरा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र में एससी समाज के युवक की निर्मम हत्या की सीबीआई जांच की मांग शामिल है।

इस घेराव के मद्देनजर पुलिस द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। कबीरधाम डीएसपी केके चंद्राकर ने बताया कि उक्त कार्यक्रम को शांतिपूर्ण व नियंत्रण में रखने लगभग 700 पुलिस बल की ड्यूटी में लगाई गई है, जिसमें जिले के विभिन्न थानों के साथ अन्य जिलों और पुलिस कैंप से प्राप्त बल भी शामिल हैं। प्रत्येक सेक्टर में पर्याप्त संख्या में अधिकारी-कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं। संपूर्ण क्षेत्र में ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी रखी जाएगी। नियंत्रण कक्ष में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पल-पल की स्थिति की मॉनिटरिंग की जाएगी। साथ ही सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी भीड़ के बीच तैनात रहेंगे, जो संदिग्ध या भड़काऊ तत्वों की गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई करेंगे।

हिंसा, उपद्रव, तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

एएसपी पुष्पेंद्र बघेल पुलिस प्रशासन की मंशा स्पष्ट है कि कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो। समाज द्वारा ज्ञापन को शांतिपूर्ण रूप से प्रस्तुत करने का आवेदन दिया गया है, परंतु यदि किसी भी प्रकार से शांति भंग होती है, कानून व्यवस्था बिगड़ती है या असामाजिक तत्व वातावरण को बिगाड़ने का प्रयास करते हैं, तो आयोजक स्वयं इसके लिए जिम्मेदार होंगे। किसी भी प्रकार की हिंसा, उपद्रव, तोड़फोड़, सरकारी या सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की घटना को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले हर व्यक्ति को चिन्हित कर तत्काल गिरफ्तार किया जाएगा और उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अफवाहों पर ध्यान न दें, शांति बनाए रखें

कबीरधाम पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि अफवाहों पर ध्यान न दें, शांति बनाए रखें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम या नजदीकी थाने को दें। नागरिकों से अपेक्षा है कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें व सहयोग देकर कानून व्यवस्था बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाए।जिले की शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। जो भी व्यक्ति या समूह कानून की सीमा लांघने का प्रयास करेगा, उसे तत्काल गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। उपद्रव फैलाने वाले किसी भी तत्व को किसी भी परिस्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।कबीरधाम पुलिस पूर्ण सतर्कता और सख्त नियंत्रण के साथ व्यवस्था संभाले हुए है। जिले की जनता से अपेक्षा है कि वह संयम, शांति और जिम्मेदारी का परिचय दे तथा पुलिस प्रशासन के साथ पूर्ण सहयोग बनाए रखे।