छत्तीसगढ़: बीजापुर में आईईडी की चपेट में आने से एक जवान घायल हो गया। जिसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है।
जिले के भोपालपटनम थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों की एक टीम सोमवार को एरिया डॉमिनेशन ड्यूटी पर निकली थी। इस दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी के विस्फोट से एक जवान घायल हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा बल क्षेत्र में गश्त पर थे। तभी यह विस्फोट हुआ। ब्लास्ट में घायल जवान को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक, जवान की स्थिति फिलहाल सामान्य है और वह खतरे से बाहर है।