चेन्नई 14 अप्रैल।तमिलनाडु में भी चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं।राज्य में लोकसभा की सभी 39 सीटों के साथ ही विधानसभा की 18 सीटों के उपचुनाव के लिए भी 18 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।
पूरे राज्य में गर्मी के बीच चुनाव प्रचार जोरों पर है। संसद के आम चुनाव के साथ राज्य में इस बार अब तक के सबसे बड़े विधानसभा उपचुनाव भी हो रहे हैं।
विधानसभा की 18 सीटों पर उप चुनाव भी हो रहा है। राज्य की सत्तारूढ़ एआईएडीएमके सरकार का भविष्य उपचुनाव में मिलने वाली सीटों पर निर्भर करेगा, क्योंकि फिलहाल उसके पास मामूली बहुमत है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India