जगदलपुर से विशाखापट्टनम जाने वाला रेल मार्ग अवरुद्ध हो गया है। सुबह करीब 3 बजे एक बड़ा सा पत्थर रेलवे ट्रैक के ऊपर आ गिरा, इस घटना से मालगाड़ी से लेकर यात्री ट्रेन दोनों को रोक दिया गया, जिसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। घटना की जानकारी लगते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और पत्थर को हटाने का काम शुरू किया गया।
जानकारी के मुताबिक, आज सुबह केके रेल लाइन पर सुबह एक बड़ा पत्थर आ गिरा। बताया जा रहा है ट्रेन जैसे ही टायडा और चिमड़ीपल्ली के नजदीक पहुंची कि एक पत्थर ऊपर से सीधा ट्रैक पर गिरा, इस दौरान ट्रेन बेपटरी हो गई। घटना की जानकारी लगते ही देर रात टीम मौके पर पहुंची। पहले पत्थर को हटाया जा रहा है, उसके बाद डिरेल हुई ट्रेन को ट्रैक पर लाया जाएगा।
बताया जा रहा है सिंगल लाइन होने की वजह से दूसरी ट्रैन को आने के लिए जगह नहीं मिल पा रही है। जिसकी वजह से यात्री ट्रेन से लेकर मालगाड़ी आदि को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।