छत्तीसगढ: रामानुजगंज शहर के वार्ड क्रमांक 8 निवासी प्रतिष्ठित व्यवसायी अमीरचंद गुप्ता एवं माता तारा गुप्ता की छोटी पुत्री डॉ. स्मिता पूर्वे को बिहार राज्य के सीतामढ़ी जिले की परिहार (25) विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया गया है।
डॉ. स्मिता पूर्वे का विवाह बिहार के वरिष्ठ राजनेता, पूर्व मंत्री एवं बिहार विधान परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. रामचंद्र पूर्वे के सुपुत्र से हुआ है। उल्लेखनीय है कि परिहार विधानसभा क्षेत्र नेपाल की सीमा से सटा हुआ इलाका है, जहां से पूर्व में स्वयं डॉ. रामचंद्र पूर्वे जनप्रतिनिधि रह चुके हैं। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव एवं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने डॉ. स्मिता पूर्वे की जनसक्रियता, सामाजिक जुड़ाव और संगठनात्मक भूमिका को देखते हुए उन्हें परिहार सीट से प्रत्याशी बनाया है।
डॉ. स्मिता पूर्वे लंबे समय से सामाजिक कार्यों, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में सक्रिय रही हैं। टिकट की घोषणा के बाद परिहार एवं सीतामढ़ी क्षेत्र में उनके समर्थकों में उत्साह का माहौल है। वहीं छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज में भी लोगों में गर्व की भावना है कि “अपने शहर की बेटी अब बिहार विधानसभा में प्रतिनिधित्व के लिए मैदान में है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि डॉ. स्मिता पूर्वे के विधायक बनने से बिहार ही नहीं, छत्तीसगढ़ का नाम भी गौरवान्वित होगा। स्मिता पूर्व उर्फ लल्ली की मां तारा गुप्ता ने कहां की बहुत खुशी हुई की बेटी मेरी बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ रही है मुझे पूरा विश्वास है कि मेरी बेटी जरूर जीत हासिल करेगी। जैसे ही स्मिता पूर्व की राष्ट्रीय जनता दल से अधिकृत उम्मीदवार की घोषणा हुई रामानुजगंज में जमकर आतिशबाजी हुई एवं मिठाइयां बाती गई। पिता अमीरचंद गुप्ता ने कहा कि बहुत गर्व की अनुभूति हो रही है की बेटी मेरी चुनाव लड़ रही है।