छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के VIP चौक पर लगी छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति से अज्ञात व्यक्ति द्वारा तोड़फोड़ की गई है। इस घटना से शहर में आक्रोश और तनाव का माहौल बन गया है। यह मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। मूर्ति क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिलते ही पुलिस और नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की।
घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के सदस्य VIP चौक पर जमा हो गए। उन्होंने विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। अचानक हुए इस विरोध से चौक पर जाम की स्थिति बन गई और आसपास का इलाका कुछ समय के लिए तनावग्रस्त रहा। तेलीबांधा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।
मुख्यमंत्री का कड़ा रुख
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि इस तरह की हरकत छत्तीसगढ़ की अस्मिता पर हमला है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि शिकायत दर्ज की गई है, इसलिए कानूनी कार्रवाई तय है।
नगर निगम ने शुरू की मरम्मत प्रक्रिया
नगर निगम के अधिकारियों ने क्षतिग्रस्त मूर्ति का अस्थायी मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है। वहीं, आसपास के इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India