भाटापारा शहर के थोक सब्जी मंडी बाजार में सोमवार को भीषण आग लग गई, जिससे मंडी में रखी सब्जियाँ और सब्जी रखने के कैरेट जलकर राख हो गए। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना की सूचना मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष अश्विनी शर्मा और पूर्व विधायक भाजपा नेता शिवरतन शर्मा मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
नगर पालिका की फायर ब्रिगेड और पानी टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। इस दौरान पुलिस प्रशासन भी सक्रिय रहा। एसडीओपी सहित शहर थाना पुलिस मौके पर मौजूद रही और आग बुझाने व भीड़ नियंत्रण में सहयोग किया। घटना में लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन द्वारा आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India