Thursday , October 30 2025

सिर पर गेंद लगने से गई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बेन ऑस्टिन की जान

ऑस्ट्रेलिया के एक होनहार युवा क्रिकेटर की गेंद लगने से मौत हो गई, जिससे पूरा क्रिकेट जगत सदमे में है। स्थानीय क्लब ने गुरुवार को कहा कि वे इस घटना से पूरी तरह टूट गए हैं।

17 साल के बेन ऑस्टिन मंगलवार 28 अक्टूबर को मेलबर्न में एक टी20 मैच से पहले नेट्स में प्रैक्टिस कर रहे थे। रिपोर्ट के अनुसार, वे हेलमेट पहनकर ऑटोमैटिक बॉलिंग मशीन के सामने अभ्यास कर रहे थे, तभी गेंद उनके सिर और गर्दन के हिस्से में लगी। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बुधवार यानी 29 अक्टूबर को उनकी मौत हो गई।

युवा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की सिर और गर्दन पर गेंद लगने से मौत

फर्नट्री गली क्रिकेट क्लब ने बयान जारी कर कहा कि बेन के निधन से हम बेहद दुखी हैं। उनकी कमी हमारे पूरे क्रिकेट समुदाय को हमेशा महसूस होगी।

बेन ऑस्टिन एक उभरते हुए गेंदबाज और बल्लेबाज थे। क्लब के अनुसार, वह एक स्टार क्रिकेटर, शानदार लीडर और बेहतरीन इंसान थे।

फिलिप ह्यूज की तरह बेन ऑस्टिन की हुई मौत

बता दें कि क्रिकेट के खेल में ऐसी घटनाएं बहुत दुर्लभ होती हैं। ऑस्ट्रेलिया में इससे पहले 2014 में ऐसी बड़ी घटना हुई थी, जब टेस्ट क्रिकेटर फिलिप ह्यूजेस की घरेलू मैच में गेंद गर्दन पर लगने से मौत हो गई थी। इस घटना ने दुनिया भर को झकझोर दिया था और उसके बाद क्रिकेट में कनकशन प्रोटोकॉल (सिर की चोट के नियम) और खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए बेहतर उपकरणों का उपयोग बढ़ाया गया।