Friday , October 31 2025

Aadhaar, बैंक से लेकर GST तक, कल से बदल जाएंगे ये 7 नियम

1 नवंबर 2025 से कई नियमों में बदलाव होने वाला है। इन बदलावों का सीधा असर आपकी जेब और जिंदगी पर पड़ने वाला है। आधार अपडेट चार्ज और बैंक नॉमिनेशन में बदलाव से लेकर नए GST स्लैब और कार्ड फीस तक में बदलाव होने वाले हैं। आइए जानते हैं कल यानी 1 नवंबर से कौन-कौन से बड़े बदलाव होने जा रहे हैं।

1 नवंबर 2025 से क्या-क्या बदल रहा
आधार अपडेट चार्ज में बदलाव
नए बैंक नामांकन नियम में बदलाव
पेंशनभोगियों को जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होगा
नए जीएसटी स्लैब लागू होंगे
एनपीएस से यूपीएस की समय सीमा बढ़ाई गई
एसबीआई कार्ड के लिए लागू शुल्क और प्रभार
LPG सिलेंडर की कीमतों में हो सकता है बदलाव

आधार अपडेट कराने के लिए नहीं देना होगी फीस
यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने बच्चों के आधार कार्ड के बायोमेट्रिक अपडेट के लिए 125 रुपये की फीस माफ कर दी है। यह एक साल तक फ्री रहेगा। बड़ों के लिए नाम, जन्मतिथि, पता या मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए ₹75 और फिंगरप्रिंट और आइरिस स्कैन जैसी बायोमेट्रिक डिटेल्स में बदलाव के लिए ₹125 लगता है।

बैंक से जुड़ा ये नियम बदल जाएगा
1 नवंबर से, बैंक कस्टमर्स को एक अकाउंट, लॉकर या सेफ कस्टडी आइटम के लिए चार लोगों को नॉमिनी बना सकते हैं। इस नए नियम का मकसद परिवारों के लिए इमरजेंसी के समय फंड्स तक पहुंचना आसान बनाना और मालिकाना हक के झगड़ों से बचना है। नॉमिनी जोड़ने या बदलने का प्रोसेस भी कस्टमर्स के लिए आसान बना दिया गया है।