कोरबा जिले के बांकी मोंगरा थाना के शक्ति चौक कॉलोनी में एक सीआरपीएफ जवान हेमंत सिंह ने शराब के नशे में जमकर उत्पात मचाया। जवान ने मोहल्ले में बोरिंग चलाने को लेकर विवाद शुरू किया और लोगों के साथ मारपीट की।
इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर ने बताया कि आरोपी जवान के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरोपी हेमंत सिंह सीआरपीएफ कोबरा कमांडो में पदस्थ हैं।
जवान हेमंत सिंह का विवाद पड़ोस में ही रहने वाले अशोक कुमार के परिवार के साथ हुआ। बताया जा रहा है कि जवान शराब के नशे में पहुंचा इसके बाद अशोक कुमार के घर पर पत्थरबाजी करने लगा परिवार जब बाहर निकला तब उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा।
घटना की जानकरी 112 और बांकी मोंगरा थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुच लड़ाई शांत कराई और शिकायत दर्ज करने को कहा। इस मामले में बाकी मोगरा थाना पुलिस ने शिकायत पर हेमंत के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					