Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / मोदी ने देश की आर्थिक सुरक्षा के महत्व की अनदेखी की- राहुल

मोदी ने देश की आर्थिक सुरक्षा के महत्व की अनदेखी की- राहुल

रायचूर(कर्नाटक)19 अप्रैल।कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने देश की आर्थिक सुरक्षा के महत्‍व की अनदेखी की है।

श्री गांधी ने आज यहां एक जनसभा में आरोप लगाया कि श्री मोदी ने देश के आम लोगों को धोखा दिया है। कांग्रेस अध्‍यक्ष ने कहा कि आर्थिक क्षेत्र में प्रधानमंत्री  नरेन्‍द्र मोदी के निर्णय विनाशकारी रहे हैं। वस्‍तु और सेवा कर(जी.एस.टी.) को गलत तरीके से लागू करना उनकी खराब आर्थिक नीतियों का एक उदाहरण है।

इससे पहले, गुजरात के तापी जिलेबाजीपुरा में एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्‍यक्ष ने कहा कि न्‍याय योजना के अंतर्गत देश में कम से कम पांच करोड़ परिवारों का फायदा होगा।उन्होने कहा कि..जो पैसा जाएगा न्‍याय योजना का यह हमारी माताओं और बहनों के बैंक अकाउंट में जाएगा। जब इनके बैंक अकाउंट में पैसा जाएगा आप लोग माल खरीदना शुरू करोगे, जैसे ही आप माल खरीदना शुरू करोगे,फैक्‍ट्रि‍यां चालू हो जाएंगी,जैसे ही फैक्‍ट्र‍ियां चालू हो जाएंगी,बेरोजगारी खत्‍म हो जाएगी।