बालोद नगर पालिका क्षेत्र के लगातार विस्तार के बावजूद सुविधाएं पीछे रह गई हैं। शहर में पेयजल आपूर्ति की स्थिति चिंताजनक है, क्योंकि पालिका के पास कुल 7 टैंकर हैं जिनमें से 4 टैंकर खराब हालत में पड़े हैं। फिलहाल पूरे शहर और आयोजनों में केवल तीन टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जा रही है। खराब टैंकर पुराने भवन परिसर में धूल खा रहे हैं, जिससे आपात स्थिति में पानी की व्यवस्था करना मुश्किल हो गया है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी मोबिन अली ने बताया कि 6 नए टैंकरों की मांग पत्र भेजा गया है और खराब टैंकरों की मरम्मत युद्धस्तर पर की जा रही है। वहीं, शहर में टैंकर भरने के लिए सिर्फ एक ही रिचार्ज सेंटर गंजपारा में है, जिसे बढ़ाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है। पेयजल संकट से निपटने के लिए नगर पालिका को अब त्वरित कदम उठाने की जरूरत है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India