बालोद जिले में 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ आज 8 नवंबर से होने जा रहा है। उद्घाटन समारोह सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम, बालोद में सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्कूली शिक्षा मंत्री एवं ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी मंत्री गजेन्द्र यादव होंगे।
अध्यक्षता कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग करेंगे। विशिष्ट अतिथियों में डौण्डीलोहारा की विधायक अनिला भेड़िया, गुण्डरदेही के विधायक कंवर सिंह निषाद, संजारी बालोद की विधायक संगीता सिन्हा, राज्य लघु वनोपज संघ के उपाध्यक्ष यज्ञदत्त शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी पुष्पेन्द्र चंद्राकर, राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य यशवंत जैन, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष तोमन साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष सरस्वती टेमरिया, नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष राकेश यादव तथा राज्य एथलेटिक्स संघ के उपाध्यक्ष सौरभ लुनिया शामिल होंगे।
राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत फुटबॉल मैच जिला मुख्यालय स्थित कॉलेज ग्राउंड में तथा खो-खो एवं नेटबॉल के मुकाबले संस्कार शाला मैदान में खेले जाएंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India