बेंगलुरू 24 अप्रैल।आईपीएल क्रिकेट में आज रात यहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब से होगा।
कल रात चैन्नई सुपर किंग्सने सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हरा दिया। चेन्नई सुपर किंग्स ने एक गेंदबाकी रहते जीत के लिए 176 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। चेन्नई सुपर किंग्स के शेन वॉटसन ने 53 गेंदों पर नौ चौकों और छह छक्कों की मदद से 96 रनों की जबर्दस्त पारी खेली और अपनी टीम को 6 विकेट की आसान जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई लेकिन शतक बनाने के पहले ही भुवनेश्वर कुमार का शिकार बन गए।
इस जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स अंक तालिका में दिल्ली कैपिटल्स को पीछे छोड़कर फिर टॉप पर आ गई है।चेन्नई की टीम के 16 अंक हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India