कोलम्बो 28 अप्रैल।श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने रविवार के हमलों से जुड़े आतंकी गुटों नैशनल तौहीद जमात और जमाते मिलादु इब्राहिम पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।
आतंकी हमलों के बाद लागू आपात प्रावधानों के तहत इन पर पाबंदी लगाई जा रही है। इन दोनों संगठनों की सभी गतिविधियां और उनकी परिसंपत्तियां सीज़ की जाएंगी।आपात प्रावधानों के तहत श्रीलंका में अन्य उग्रवादी गुटों पर भी प्रतिबंध लगाने के उपाय किए जा रहे हैं।
पिछले रविवार को ईस्टर पर हुए आत्मघाती हमलों में नैशनल तौहीद जमात का नाम आया था। इन हमलों में 40 विदेशी नागरिकों सहित 253 लोग मारे गए थे। इन गुटों से जुड़े एक सौ से भी अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।
पूर्वी प्रांत निन्तावुर में इस्लामिक स्टेट से जुड़े आतंकी ठिकाने पर छापे में छह आतंकवादियों सहित 15 लोग मारे गए थे।