नई दिल्ली 28 अप्रैल।वरिष्ठ कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने आरोप लगाया हैं कि मोदी सरकार के कार्यकाल में डूबे हुए ऋण की मात्रा में पांच गुना बढ़ोत्तरी हुई है।
श्री सिंघवी ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार पर पिछले पांच वर्षों के दौरान बैंक ऋण नहीं चुकाने वालों के नामों का खुलासा न करने का आरोप लगाया।
उन्होने रिजर्व बैंक से कर्ज न चुकाने वालों के नाम तुरंत सार्वजनिक करने की मांग की है।