हालीवुड फिल्म ’एवेंजर्स एंडगेम’ ने बाक्स फिक पर कमाई का इतिहास रच दिया है।इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जहां नेट कलेक्शन के रूप में 53.10 करोड़ की कमाई की तो इसका ग्रोस कलेक्शन 63.21 करोड़ रहा। जाने माने फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट कर दी।
’एवेंजर्स एंडगेम’ ने दूसरे दिन भी धमाकेदार कमाई कर कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए।तरण आदर्श के अनुसार फिल्म का दबसरे दिन का नेट कलेक्शन जहां 51.40 करोड़ रहा।फिल्म ने दो दिन बाद भारतीय बॉक्स ऑफस पर 104 करोड़ की कमाई कर ली है, जबकि इसका ग्रास कलेक्शन 124 करोड़ रहा है।इस फिल्म ने दुनियाभर में धमाका कर दिया है।
’एवेंजर्स एंडगेम’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की फिल्म का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने का रिकॉर्ड इससे पहले आमिर खान की ’ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ का था।आमिर खान की इस फिल्म ने बाहुबली के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।’एवेंजर्स एंडगेम’ को लेकर यह भी खबर आ रही है कि फिल्म ने चीन में अबतक 300 करोड़ से ऊपर की कमाई कर डाली है. ’एवेंजर्स एंडगेम’ को लेकर पूरी दुनिया में जबरदस्त क्रेज है।