नई दिल्ली 30 अप्रैल।गृह मंत्रालय ने राज्यसभा सांसद और भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी की शिकायत पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को उनकी नागरिकता की स्थिति के संबंध में नोटिस जारी किया है।
गृह मंत्रालय ने राहुल गांधी से इस संबंध में तथ्यात्मक सूचना देने को कहा है। उन्हें नोटिस का जवाब देने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। सुब्रमण्यम स्वामी ने शिकायत में कहा है कि 2003 में ब्रिटेन में बेकॉप्स लिमिटेड नामक कंपनी पंजीकृत है और राहुल गांधी इस कंपनी में निदेशक और सचिव हैं।
उन्होंने बताया कि कंपनी का वार्षिक आय-व्यय का विवरण 2005 और 2006 में दाखिल किया गया, जिसमें राहुल गांधी को ब्रिटिश नागरिक घोषित किया गया है। 2009 में कंपनी को भंग करने के आवेदन में राहुल गांधी को ब्रिटिश नागरिक बताया गया था।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India