Wednesday , January 14 2026

साय ने तातापानी महोत्सव का किया शुभारंभ, 655 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की दी सौगात

बलरामपुर, 14 जनवरी।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मकर संक्रांति के पावन अवसर पर बलरामपुर जिले में आयोजित तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव का भव्य शुभारंभ किया।

    श्री साय ने इस मौके पर कहा कि मकर संक्रांति सूर्य उपासना का पर्व है, जो भारतीय संस्कृति, एकता और समृद्धि का प्रतीक है। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति, लोहड़ी और पोंगल की शुभकामनाएँ दीं तथा तातापानी महोत्सव के आयोजन हेतु प्रतिवर्ष 25 लाख रुपये देने की घोषणा की।

  मुख्यमंत्री ने तपेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने बलरामपुर में शासकीय महिला कर्मचारियों के लिए ट्रांजिट हॉस्टल, डाइट भवन और जिला पंजीयन कार्यालय भवन निर्माण की घोषणा की। साथ ही 655 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार अपने सभी वादों को पूरा कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना, भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना और श्रीरामलला अयोध्या धाम दर्शन योजना जैसी योजनाओं से लाखों लोग लाभान्वित हो रहे हैं।

   मुख्यमंत्री ने 60 फीट ऊँची भगवान शिव प्रतिमा के समीप स्कूली बच्चों के साथ पतंग उड़ाई, 200 जोड़ों को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत शुभकामनाएँ दीं तथा पारंपरिक माटीकला को प्रोत्साहित करते हुए कुम्हार के साथ चाक चलाया। उन्होंने विभागीय प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया, जिसमें छत्तीसगढ़ की परंपरा और विकास की झलक देखने को मिली।

कार्यक्रम में मंत्रीगण, सांसद, विधायक एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।