अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत-पाकिस्तान हालिया संघर्ष को खत्म करने का दावा फिर चर्चा में है। कारण है कि एक बार फिर ट्रंप ने इस बात को दोहराया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान संघर्ष को खत्म किया। ऐसे में अब ट्रंप के इन दावों के चलते एक बार फिर देश में सियासी गर्माहट तेज हो गई है। कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अमेरिका के लगातार यह दावा करने पर कि ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के बीच शांति स्थापित की, कोई आश्चर्य नहीं कि मोदी-ट्रम्प ‘हग्लोमैसी’ अब पूरी तरह ठंडी पड़ चुकी है।
मामले में कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने बताया कि 10 मई, 2025 को अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने सबसे पहले ऑपरेशन सिंदूर के अचानक बंद होने की जानकारी दी थी। इसके बाद, राष्ट्रपति ट्रंप ने खुद कम से कम 61 बार अलग-अलग देशों में यह दावा किया कि ऑपरेशन सिंदूर उनके हस्तक्षेप की वजह से रोका गया।
कैबिनेट बैठक में क्या बोले रुबियो
बता दें कि रुबियो ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में एक कैबिनेट बैठक में कहा कि दशकों में पहली बार अमेरिकी विदेश नीति सिर्फ इस पर आधारित है कि क्या यह अमेरिका को सुरक्षित, मजबूत और समृद्ध बनाती है। उन्होंने ट्रंप की तारीफ करते हुए कहा कि उनके निर्णय अमेरिकी विदेश नीति को परिवर्तनकारी बना रहे हैं।
दूसरी ओर ट्रंप ने खुद भी कई बार दावा किया कि उन्होंने कई वैश्विक विवादों को हल किया है, जिनमें भारत और पाकिस्तान, थाईलैंड और कंबोडिया, अर्मेनिया और अजरबैजान, कोसोवो और सर्बिया, इस्राइल और ईरान, मिस्र और इथियोपिया, रवांडा और कांगो, और इस्राइल-हमास संघर्ष शामिल हैं। उन्होंने कहा कि उनके कारण अब तक आठ युद्ध खत्म हो चुके हैं और रूस-यूक्रेन संघर्ष को भी समाप्त करने की योजना है।
भारत ने हमेशा साफ किया है अपना रुख
हालांकि, भारत ने लगातार यह स्पष्ट किया है कि किसी तीसरे पक्ष का कोई हस्तक्षेप नहीं हुआ। गौरतलब है कि भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था, जिसका मकसद पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी ढांचे पर कार्रवाई करना था और यह 22 अप्रैल के पहलगाम हमले के बाद हुआ था जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India