Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / संयुक्त राष्ट्र ने आतंकी गुट आईएसआईएस खोरासान पर लगाया प्रतिबंध

संयुक्त राष्ट्र ने आतंकी गुट आईएसआईएस खोरासान पर लगाया प्रतिबंध

न्यूयार्क 15 मई।संयुक्त राष्ट्र ने आतंकी गुट आईएसआईएस खोरासान पर अलकायदा से संबंध रखने और अफगानिस्तान तथा पाकिस्तान में कई आतंकी हमलों में शामिल होने के कारण प्रतिबंध लगा दिया है।

इसके तहत इस गुट की सम्पत्तियां जब्त की जा सकेंगी। इससे जुड़े लोगों के आने जाने पर और उनके हथियारों पर भी रोक लग जायेगी।यह गुट 2015 में एक पाकिस्तानी नागरिक ने बनाया था जो पहले तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान का कमाण्डर था।

इस गुट ने डेढ सौ से ज्यादा लोगों की हत्या की है।