Thursday , December 25 2025

भोपाल ब्यूटी एक्सपो में छत्तीसगढ़ की संगीता साहू को अवॉर्ड, अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने किया सम्मानित

भोपाल में आयोजित प्रतिष्ठित ‘बिजनेस एक्सीलेंस अवॉर्ड 2025’ और ब्यूटी एक्सपो में पेंड्रा-भिलाई निवासी प्रसिद्ध मेकअप आर्टिस्ट संगीता साहू को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। भव्य समारोह की मुख्य अतिथि बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने संगीता को ‘बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट’ अवॉर्ड दिया है।

भोपाल में आयोजित प्रतिष्ठित ब्यूटी एक्सपो एवं बिजनेस एक्सीलेंस अवॉर्ड समारोह में पेंड्रा–भिलाई निवासी प्रसिद्ध मेकअप आर्टिस्ट संगीता साहू को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इस भव्य आयोजन की मुख्य अतिथि बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा रहीं, जिन्होंने संगीता साहू को बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट अवॉर्ड दिया गया।

इंडियन ब्यूटी ऑर्गनाइजेशन के तत्वावधान में आयोजित ‘बिजनेस एक्सीलेंस अवॉर्ड 2025’ समारोह 17 दिसंबर को भोपाल के होटल ताज लेक फ्रंट में संपन्न हुआ। इस अवसर पर देशभर से सौंदर्य और फैशन उद्योग से जुड़े नामचीन कलाकार, मेकअप आर्टिस्ट और बिजनेस प्रोफेशनल्स शामिल हुए। कार्यक्रम में फैशन शो, रैंप वॉक और मेकअप प्रतियोगिताओं ने खास आकर्षित किया।

संगीता साहू को इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। उनके उत्कृष्ट योगदान और व्यावसायिक सफलता को देखते हुए उन्हें बेस्ट बिजनेस और बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट जैसे दो प्रमुख सम्मानों से नवाजा गया। उन्होंने अपने हुनर, मेहनत और निरंतर अभ्यास के दम पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है।

उल्लेखनीय है कि संगीता साहू मूल रूप से पेंड्रा की बहू हैं और वर्तमान में भिलाई में रहकर एक इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट के रूप में कार्य कर रही हैं। इससे पहले भी उन्हें कई बड़े मंचों पर सम्मान मिल चुका है। पूर्व में उन्हें बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के हाथों भी बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट अवॉर्ड प्राप्त हो चुका है, जिसमें देशभर के नामी आर्टिस्ट्स शामिल हुए थे।

संगीता साहू की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार और क्षेत्र के लिए, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का विषय है। उनकी सफलता राज्य की स्थानीय प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने का उदाहरण है और आने वाली पीढ़ी के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत भी है।