कोरबा जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत वैशाली नगर खम्हरिया निवासी 55 वर्षीय चैतराम यादव का शव कुसमुंडा खदान से लगे बरपाली क्षेत्र में मिला है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग बीते लगभग 10 से 12 दिन से लापता था, परिजन अपने स्तर पर उसकी खोजबीन कर रहे थे,पुलिस में भी सूचना दी गई थी,इस दौरान कुछ लोगों ने बुजुर्ग का शव बीते शनिवार को कुसमुंडा खदान से लगे खोडरी बरपाली से खदान जाने वाले ऊपर रास्ते में देखा। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों को भी सूचना दी गई।
विकास नगर स्थित अस्पताल के मर्चुरी में रखवाया गया है। प्रथम दृष्टया ठंड से अकड़ कर मौत होना बताया जा रहा है। वहीं, शव देखने से यह आशंका जताई जा रही है कि बुजुर्ग की मौत हाल में ही हुई है। हालांकि जांच उपरांत मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा होगा। वहीं, परिजनों का कहना है कि वे अक्सर इस तरह से कई बार घूमने निकल जाया करते थे और लौट आते थे। इस बार कई दिनों तक नहीं लौटने से चिंता बढ़ गई थी।
परिजनों की माने तो लापता होने की सूचना पुलिस को दी गई थी। वहीं, आसपास रिश्तेदार और लोगों से पूछताछ की जा रही थी लेकिन पता नहीं चल पा रहा था, फोन के माध्यम से जानकारी मिली तब मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम शव को पोस्टमार्टम की तैयारी में जुट गई है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India