Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / जम्मू कश्मीेर में अलग-अलग मुठभेड़ों में चार आतंकवादी मारे गए

जम्मू कश्मीेर में अलग-अलग मुठभेड़ों में चार आतंकवादी मारे गए

श्रीनगर 18 मई।जम्‍मू कश्‍मीर में आज हुई अलग-अलग मुठभेड़ों में चार आतंकवादी मारे गए। मुठभेड़ स्‍थल से हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया।

राज्‍य के पुलिस म‍हानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि मारे गए चारों आतंकवादी हिजबुल मुजाहिदीन के थे।उन्होने बताया कि..पहला ऑपरेशन पंजीगाम जगह है त्राल डिस्‍ट्रि‍क अवंतिपुरा में उस एरिया में किया था जिसमें तीन मिलिटेंट मारे गए। हिजबुल मुजाहिद्दीन के साथ उनका सम्‍बंध है और उनमें से एक खुंखार आतंकी है जिसने जो आर्मी के जवान औरंगजेब को शहीद किया था।शौकतदार करके उसका नाम है वो भी इसमें मारा गया..।

उऩ्होने बताया कि इसके अलावा जो दूसरा ऑपरेशन आज हमारा चला वो सोपोर के पास हथलंगु करके जगह है उसमें भी एक मिलिटेंट हिजबुल मुजाहिद्दीन का मारा गया है। दोनों जगह पर जो  ऑपरेशन जो है वो पुलिस की तरफ से आर्मी और सीआरपीएफ के साथ  मिलकर किये गए।