बलरामपुर रामानुजगंज जिले में थाना बसंतपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रक से 1198.460 किलो गांजा बरामद किया। नारियल की भूसी में छिपाकर उड़ीसा से राजस्थान ले जाया जा रहा मादक पदार्थ जब्त किया गया।
जिला बलरामपुर-रामानुजगंज में अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ थाना बसंतपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने उड़ीसा से राजस्थान ले जाए जा रहे करीब 1198.460 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग पांच करोड़ 99 लाख रुपये बताई जा रही है। गांजा को ट्रक में नारियल की भूसी के भीतर छिपाकर परिवहन किया जा रहा था।
पुलिस द्वारा उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग और चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 28 दिसंबर की रात थाना बसंतपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि धनवार बॉर्डर चेक पोस्ट की ओर से एक टाटा ट्रक में नारियल की भूसी के अंदर गांजा छिपाकर ले जाया जा रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम गवाहों के साथ मौके पर पहुंची और संदिग्ध ट्रक को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान ट्रक के डाले में नारियल की भूसी के भीतर भूरे रंग के टेप से लिपटे 40 पैकेट गांजा बरामद हुए। जब्त गांजा का कुल वजन 1198.460 किलोग्राम पाया गया।
पुलिस ने मौके से तीन अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें अम्रीश कुमार, पिता संतलाल, उम्र 23 वर्ष, निवासी पुरे पहलवान शेरशाह समरौता, अम्बरीश कुमार पटेल, पिता जगदेव प्रसाद पटेल, उम्र 33 वर्ष, निवासी शाह मोहम्मद, मनीष कुमार, पिता रामभवन, उम्र 20 वर्ष, निवासी मैनझर, थाना शिवरतनगंज, जिला अमेठी शामिल हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India