Tuesday , December 30 2025

रायगढ़ सड़क हादसा: देऊरमाल के पास धान लोड तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला

रायगढ़ जिले में मंगलवार दोपहर धान लोड तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू की। मामला छाल थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब 12:30 बजे छाल थाना क्षेत्र अंतर्गत देऊरमाल के पास धान लोड तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार को जोरदार ठोकर मार दी। सिर में गंभीर चोट लगने से युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

घटना स्थल पर मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान विजय उईके, निवासी गेवरा के रूप में की गई है। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।