आगरा परिक्षेत्र के 19 नए मार्गों पर रोडवेज बस दौडेंगी। खास बात ये है कि इन बसों में किराया भी कम रखा गया है। नए साल से बस सेवा की शुरुआत होने जा रही है।
मुख्यमंत्री जनता सेवा योजना के तहत परिवहन निगम आगरा परिक्षेत्र में 19 मार्गों पर नए साल से बस सेवा शुरू करने जा रहा है। इसमें मथुरा के 6 मार्ग भी शामिल हैं। इन बसों का किराया भी कम होगा। बसों के संचालन का ऑनलाइन खाका तैयार किया गया है।
कई गांव के लोगों का परिवहन निगम सफर को आसान बनाने जा रहा है। इस योजना के तहत हर गांव तक बस पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने बताया कि सभी बसों का डाटा ऑनलाइन किया गया है। किस मार्ग पर कितने चक्कर लगाने होंगे, ऐसी सभी जानकारी ऑनलाइन होगी। किराये में भी छूट प्रदान की जाएगी।
अन्य बसों के मुकाबले इन बसों का किराया 20 प्रतिशत तक कम होगा। उन्होंने बताया कि अंतिम फेरे में बस का ठहराव गांवों में अनिवार्य होगा। इसके साथ चालक और परिचालकों के लिए प्रोत्साहन राशि का प्रावधान भी योजना के तहत किया गया है।
इन मार्गों पर होगा संचालन
लादूखेड़ा से खेरिया आगरा, पैंसई से खंदाैली, ईदगाह से कागाराैल, इरादतनगर से लादूखेड़ा, बृथला-सैंया, धिमिश्री से शमसाबाद, आगरा फोर्ट से शमसाबाद, नूरपुर से कुंडाैल, शमसाबाद से फतेहाबाद। रुदमुली से खेरागढ़, बटेश्वर से फिरोजाबाद, कचाैराघाट से बाह, बटेश्वर से फतेहाबाद के साथ आगरा व मथुरा के 6 अलग-अलग मार्गों पर बसों का संचालन किया जाएगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India