Sunday , November 2 2025

योगी ने बगावती रूख अख्तियार किए राजभर को किया बर्खास्त

लखनऊ 20 मई।उत्तरप्रदेश में काफी दिनों से बगावती तेवर अपनाए कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सलाह पर राज्यपाल ने आज बर्खास्त कर दिया।

राजभवन से इस बारे में आज आदेश जारी हो गए। आखिरी चरण का मतदान कल खत्म होने और एक्जिट पोल के नतीजों से उत्साहित मुख्यमंत्री ने आज ही उनकी बर्खास्तगी की राज्यपाल से सिफारिश की जिसे तुरंत मंजूर कर लिया गया।

इसके साथ ही राजभर की पार्टी उन सभी नेताओं को भी हटा दिया गया है, जिनको मंत्री का दर्जा दिया गया था। ओमप्रकाश राजभर की पार्टी के अन्य सदस्य जो विभिन्न निगमों और परिषदों में अध्यक्ष व सदस्य हैं सभी को तत्काल प्रभाव से हटाया गया।

राजभर ने राज्य की 39 सीटों पर उण्मीदवार उतारे थे और इससे पूर्व ही उन्होने मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा देने की बात की थी। चुनावों के दौरान ही उन्होने कहा था कि उनका भाजपा से कोई रिश्ता नही रहा था।