Wednesday , May 1 2024
Home / MainSlide / मोदी दूसरे कार्यकाल के लिए आज लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ

मोदी दूसरे कार्यकाल के लिए आज लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ

नई दिल्ली 30 मई।श्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में दूसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद श्री मोदी को और उनके मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को शाम सात बजे पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। इस अवसर पर कई बड़े नेता उपस्थित रहेंगे।

प्रधानमंत्री के  शपथ ग्रहण समारोह में कई राष्ट्राध्यक्ष, शासनाध्यक्ष, संवैधानिक पदाधिकारियों सहित राजनयिक शामिल होंगे। भारत ने बिमस्टेक देशों के नेताओं को समारोह में आमंत्रित किया है।बांग्लादेश, श्रीलंका, किर्गिज गणराज्य के राष्ट्रपति शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे। वहीं मॉरिशस, नेपाल और भूटान के प्रधानमंत्री भी समारोह में हिस्सा लेंगे। थाइलैंड के विशेष दूत भी प्रधानमंत्री श्री मोदी के शपथ ग्रहण में भाग ले रहे हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगी।तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी इस समारोह में मौजूद रहेंगे।

श्री मोदी पहले भाजपा के नेता हैं जो अपने पांच वर्ष के कार्यकाल को पूरा करने के बाद प्रधानमंत्री के रूप में दूसरे कार्यकाल के लिए चुने गये हैं।