Friday , January 10 2025
Home / देश-विदेश / गुजरात सरकार ब्लू व्हेल खेल के बारे में सूचना देने पर एक लाख का देगी इनाम

गुजरात सरकार ब्लू व्हेल खेल के बारे में सूचना देने पर एक लाख का देगी इनाम

अहमदाबाद 08सितम्बर।गुजरात सरकार ने खतरनाक ब्लू व्हेल खेल के बारे में सूचना उपलब्ध कराने वाले को एक लाख रुपये नकद पुरस्कार की घोषणा की है।यह खेल सोशल मीडिया एप्स, ऑनलाइन खेल समूह, ऑनलाइन संदेश समूह के माध्यम से खेला जा रहा है।

गृह विभाग के अनुसार राज्य पुलिस ने घातक ब्लू व्हेल गेम के बारे में जानकारी देने वाले के लिए 07922871917 नम्बर से एक हेल्पलाइन शुरू की है।

गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जड़ेजा ने कहा है कि इस गेम के क्यूरेटर या एडमिनिस्ट्रेटर के बारे में जानकारी देने वाले को एक लाख रुपये का ईनाम दिया जाएगा और उनका नाम गुप्त रखा जाएगा। शिक्षा संस्थानों को भी छात्रों और अभिभावकों में गेम के नकारात्मक पहलुओं के बारे में जागरूकता लाने के लिए कहा गया है।