रायपुर 09जून।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ी लोक संगीत के पुरोधा श्री खुमान साव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि यह दुखद समाचार सुनकर मन व्यथित है।
श्री बघेल ने आज यहां जारी शोक सन्देश में कहा कि उनका निधन छत्तीसगढ़ की कला जगत के लिए अपूर्णीय क्षति है।उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।
संगीत नाटक अकादमी द्वारा सम्मानित पेशे से शिक्षक श्री खुमान साव लोक सांस्कृतिक मंच ‘चंदैनी गोंदा’ के माध्यम से आजीवन छत्तीसगढ़ की लोक गीत एवं संगीत को सहेजने और संवारने में लगे रहे। वे हम सबकी यादों में सदैव बने रहेंगे।