Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / डिजिटल कंपनियों के लाभ को कर के दायरे में लाने के मुद्दे का हो तत्कातल समाधान-भारत

डिजिटल कंपनियों के लाभ को कर के दायरे में लाने के मुद्दे का हो तत्कातल समाधान-भारत

फुकुओका/नई दिल्ली 10 जून।भारत ने जी-20 देशों का आह्वान किया है कि जिन देशों में डिजिटल अर्थव्‍यवस्था कंपनियों की महत्‍वपूर्ण उपस्थिति नहीं है वहां ऐसी कंपनियों के लाभ को कर के दायरे में लाने के मुद्दे का तत्‍काल समाधान करें।

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कल जापान के फुकुओका में जी-20 देशों के वित्‍त मंत्रियों और केन्‍द्रीय बैंक के गवर्नरों की दो दिन की बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही। वित्‍त मंत्रालय के अनुसार फेसबुक, गूगल और नेटफ्लिक्‍स जैसी कंपनियां, जिनकी भारत में उपस्थिति बहुत कम है उनके मुनाफे पर कर लगाना संभव नहीं है। इसीलिए सरकार ने इन कंपनियों को भारतीय फर्मों द्वारा किए गए भुगतान पर स्रोत पर कर लगाने की प्रणाली शुरु की। यह व्‍यवस्‍था जून, 2016 से लागू है। इसका उद्देश्‍य भारत में महत्‍वपूर्ण उपस्थिति वाली विदेशी कंपनियों को टैक्‍स के दायरे में लाना और डिजिटल अर्थव्‍यवस्‍था पर कर लगाने की व्‍यवस्‍था की खामियां दूर करना है।

विकसि‍त और विकासशील देशों के समूह जी-20 की बैठक कल सम्‍पन्‍न हो गई।