Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / नीचे से लेकर उच्च स्तर तक अधिकारियों-कर्मचारियों की जवाबदेही होगी तय – सिंहदेव

नीचे से लेकर उच्च स्तर तक अधिकारियों-कर्मचारियों की जवाबदेही होगी तय – सिंहदेव

रायपुर 10 जून।छत्तीसगढ़ के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने कहा कि विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए नीचे से लेकर उच्च स्तर तक के अधिकारियों-कर्मचारियों की जवाबददेही तय की जाएगी।

श्री सिंहदेव ने आज यहां एक निजी होटल में आयोजित समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए यह आदेश दिया।बैठक में स्वास्थ्य विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका बारिक,संचालक स्वास्थ्य सेवाएं श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला भी मौजूद थीं।

स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक में कहा कि विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए नीचे से लेकर उच्च स्तर तक के अधिकारियों-कर्मचारियों की जवाबददेही तय की जाएगी।शासकीय अस्पतालों के बेहतर प्रबंधन, जांच और उपचार के लिए समुचित उपकरणों तथा दवाईयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए प्रदेश के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग पूरी क्षमता से लोगों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है और यहां के हर नागरिक तक सभी जरुरी सेवाएं पहुंचाई जाएगी।

श्री सिंहदेव ने अधिकारियों से छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन के कार्यों में और अधिक पारदर्शिता लाने कहा।उन्होंने कहा कि सभी दवाईयों की खरीदी समय पर हो और वे अस्पतालों के माध्यम से आम जनता के लिए सुलभ हो। उन्होंने दवा खरीदी की वर्तमान व्यवस्था की कमियों और खामियों को यथाशीघ्र दूर करते हुए प्रभावी व पारदर्शी व्यवस्था अपनाने के निर्देश दिए।

स्वास्थ्य मंत्री ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों से स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग और छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन के साथ समन्वय कर शासकीय अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में दवाईयों का भंडारण करने कहा।बैठक में अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में यूनिवर्सल हेल्थ केयर लागू करने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है। शीघ्र ही राज्य के पांच विकासखंडों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसे शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए सभी संभागों के एक-एक विकासखंड का चयन किया गया है।