Thursday , September 18 2025

सलमान की फिल्म भारत ने कमाई का उनकी ही फिल्मों का तोड़ा रिकार्ड

सलमान खान की फिल्म भारत ने उनकी ही दबंग सीरीज की दोनों फिल्मों के साथ-साथ बॉडीगार्ड और रेडी की कमाई के रिकॉर्ड्स भी तोड़ दिए हैं। सलमान खान और कैटरीना कैफ अभिनीत इस फिल्म की कमाई की रफ्तार लगातार चल रही है।

ट्रेड एनालिसिस के अनुसार इस  फिल्म ने पहले दिन 42.30, दूसरे दिन 31, तीसरे दिन 22, चौथे दिन 26, पांचवें दिन 27.90 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म ने पांच दिन में ही 150 करोड़ की कमाई कर ली थी।कल सोमवार को छठे दिन भी 10 करोड़ से ऊपर की कमाई कर डाली है।इस तरह इस फिल्म ने छह दिन में 160.10 करोड़ से ऊपर की कमाई कर डाली है।

सलमान खान  और अली अब्बास जफर की जोड़ी जब भी बॉक्स ऑफिस पर आई है, उसने तहलका मचाया है और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है।फिल्म दिल्ली, उत्तरप्रदेश, बिहार, पंजाब, मुंबई जैसी जगहों पर जोरदार कमाई कर रही है।फिल्म में सलमान खान और दिशा पटानी पहली बार काम कर रहे हैं।इन दोनों की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है।