Sunday , November 2 2025

भाजपा के ओम बिड़ला होंगे लोकसभा अध्यक्ष

नई दिल्ली 18जून।भारतीय जनता पार्टी के सांसद ओम बिड़ला लोकसभा अध्‍यक्ष के पद के लिए एनडीए की ओर से उम्‍मीदवार हैं।इनका निर्विरोध चुना जाना लगभग तय है।

श्री बिरला राजस्‍थान के कोटा से दो बार सांसद चुने गए। उन्‍होंने आज लोकसभा अध्‍यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र भरा। संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और केन्‍द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमितशाह और नितिन गडकरी ने ओम बिरला के नाम का प्रस्‍ताव रखा। बीजू जनता दल, शिवसेना, अकाली दल, लोक जनशक्ति पार्टी, वाई एस आर कांग्रेस, जनता दल यूनाइटेड और एआईए डीएमके ने प्रस्‍ताव का समर्थन किया।

श्री जोशी ने बताया कि कांग्रेस ने प्रस्‍ताव का समर्थन नहीं किया लेकिन वह ओम बिड़ला की उम्‍मीदवारी का विरोध भी नहीं करेगी।