Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / गोयल ने किया छोटे कारोबारियों से ई-कॉमर्स प्लेगटफॉर्म पर आने का आग्रह

गोयल ने किया छोटे कारोबारियों से ई-कॉमर्स प्लेगटफॉर्म पर आने का आग्रह

नई दिल्ली 20 जून।वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने छोटे कारोबारियों और खुदरा विक्रेताओँ से अपना व्‍यापार बढ़ाने के लिए ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म पर आने का आग्रह किया है।

श्री गोयल ने कल यहां किराना स्टोर्स, व्यापारियों और खुदरा कारोबारियों के संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक में यह आग्रह किया।ई-कॉमर्स के मुद्दे पर इन सभी को बातचीत में शामिल करने और छोटे कारोबारियों की समस्याओं का पता लगाने के उद्देश्य से यह बैठक बुलाई गई थी।श्री गोयल ने उन छोटी दुकानों, व्यापारियों और खुदरा विक्रेताओं के बारे में संभावनाओं का पता लगाने की कोशिश की जिन्हें ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से फायदा हो सकता है।

उन्होने फिर कहा कि भारत विदेशी कंपनियों द्वारा मल्टी ब्रैंड खुदरा कारोबार को अनुमति नहीं देगा। उन्‍होंने बैठक में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि उनसे मिले सभी सुझावों पर पूरा ध्यान दिया जाएगा।