
नई दिल्ली 24 जून।कांग्रेस के लोकसभा में नेता अधीर रंजन चौधरी ने भाजपा एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भष्टाचार के आरोप लगाकर सत्ता हासिल करने के बाद क्या कोई आरोप उन पर साबित कर पाई,क्या उन्हें जेल में डाल पाई? वो सब लोग तो संसद में बैठे हुए हैं?
श्री चौधरी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि मोदी और उनकी सरकार यह हमेशा यह साबित करने की कोशिश करते रहते है कि 2014 से पहले देश में कुछ हुआ ही नही।लगभग एक घंटे के अपने भाषणा में आजादी के समय से लेकर मौजूदा समय तक देश की जीडीपी सहित देश की आर्थिक स्थिति का जिक्र जहां उन्होने किया वहीं उन्होने देश के तमाम अहम संस्थानों के नामों का उल्लेख करते हुए उन्होने कहा कि इन सबकी स्थापना कांग्रेस के कार्यकाल मे हुई।उन्होने कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है और सभी सरकारों ने अपने स्तर से बेहतर काम करने का प्रयास किया जिलमें अटल बिहारी बाजपेयी सरकार भी शामिल है पर इतिहास को बदलने की कोशिश हो रही है कि पहले की किसी सरकार ने जैसे कुछ नही किया।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वह बहुत सम्मान करते है लेकिन यह सच है कि वह बहुत ही अच्छे सेल्समैन है।वह अपनी बात लोगो के बीच पहुंचाने में कामयाब रहे इस कारण सत्ता में फिर वापसी की और कांग्रेस बहुत कुछ अच्छा करने के बाद भी लोगो के बीच उसे पहुंचाने में असफल रही इस कारण विपक्ष में बैठी है पर इसका मतलब नही कि कांग्रेस खत्म हो गई।उन्होने कहा कि उतार चढ़ाव आता रहता है,लेकिन संख्या में कम होने के बाद भी कांग्रेस देश हित एवं जनहित के मुद्दों को लेकर आवाज बुलन्द करती रहेगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India