Friday , January 10 2025
Home / देश-विदेश / आयातित स्टील उत्पादों पर पांच वर्ष के लिए लगा प्रतिकारी शुल्क

आयातित स्टील उत्पादों पर पांच वर्ष के लिए लगा प्रतिकारी शुल्क

नई दिल्ली 09सितम्बर। केन्द्र सरकार ने चीन से सस्ते स्टील आयात से स्वदेशी उद्योगों के हितों  की रक्षा के लिए उसके कुछ स्टील उत्पादों पर पांच वर्ष के लिए प्रतिकारी शुल्क(सी वी डी) लगा दिया है।

सरकार ने डंपिंग रोधी और संबद्ध शुल्क महानिदेशालय की सिफारिशों पर वित्त मंत्रालय ने यह फैसला लिया है।वित्त मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार चीन से आयातित स्टेनलेस-स्टील उत्पादों पर अगले पांच वर्ष तक 18 दशमलव नौ-पांच प्रतिशत प्रतिकारी शुल्क लगाया गया है।

चीन में इन उत्पादों पर सब्सिडी की वजह से भारतीय बाजारों में इनकी कीमत कम हो जाती है और स्वदेशी उद्योग को नुकसान उठाना पड़ता है। इस्पात मंत्रालय और इस्पात उद्योग ने फैसले का स्वागत करते हुए इसे महत्वपूर्ण कदम बताया है।