नई दिल्ली 30 जून।भारत ने करतारपुर गलियारे के बारे में एक और दौर की बातचीत के लिए पाकिस्तान को 11 से 14 जुलाई का प्रस्ताव दिया है।
विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने यहां बताया कि भारत ने इस मुद्दे पर बातचीत की नई तारीखों का प्रस्ताव दिया है जो गलियारे के लिए भारत की प्रतिबद्धता दर्शाता है। इससे पहले, भारत ने करतारपुर परियोजना पर पाकिस्तान की समिति में एक प्रमुख खालिस्तानी अलगाववादी को शामिल किए जाने पर आपत्ति जताई थी। भारत ने इस परियोजना से संबंधित कुछ अन्य मुद्दों पर पाकिस्तान से स्पष्टीकरण भी मांगा था।
पिछले वर्ष नवम्बर में भारत और पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरीडोर बनाने पर सहमति जताई थी।इस कॉरीडोर के बनने से सिख्ख धर्म के श्रद्धालु पाकिस्तान के करतारपुर स्थित गुरूद्वारा दरबार साहब का आसानी से दर्शन कर पाएंगे, जहां गुरूनानक देव जी अपने जीवन के अंतिम वर्षों में रहते थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India