लंदन 07 जुलाई।आईसीसी विश्वकप क्रिकेट के पहले सेमी-फाइनल में मंगलवार को मेनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा।
दूसरा सेमी-फाइनल बृहस्पतिवार को बर्मिंघम के एजबेस्टन में आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जायेगा। फाइनल रविवार को होगा।
इस विश्वकप का मेजबान इंग्लैंड, 1992 के बाद पहली बार विश्व कप के सेमी-फाइनल में पहुंचा है। आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड आठवीं बार विश्व कप के सेमी-सेमीफाइनल में पहुंचे हैं जबकि भारत सातवीं बार विश्व कप का सेमी-फाइनल खेलेगा।
आस्ट्रेलिया पांच बार विश्व कप का खिताब जीत चुका है। भारत ने 1983 और 2011 में विश्व कप जीता था। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने अभी तक विश्व कप नहीं जीता है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India