Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / चोरी की 11 मोटर साईकिलों समेत तीन शातिर चोर गिरफ्तार

चोरी की 11 मोटर साईकिलों समेत तीन शातिर चोर गिरफ्तार

रायगढ़ 15 जुलाई।छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के चक्रधरनगर पुलिस ने 11 मोटर साईकिलों समेत तीन शातिर चोरो को गिरफ्तार किया है। बरामद मोटर साईकिलों की कीमत लगभग चार लाख है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने ने आज यहां पत्रकारों को यह जानकारी दी।पुलिस के हत्थे चढ़े चोरों में से एक भूपेंद्र शर्मा ओडिशा और रायगढ़ में अब तक बाइक चोरी की सौ से अधिक वारदात को अंजाम दिया है।

उन्होने बताया कि इन चोरों में से एक चोर उड़ीसा में भी वारदातें करते आ रहा था और इनके अन्य दो साथी रायगढ़ व अन्य जिलों में मोटर साईकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देते आ रहे थे। पुलिस ने आरोपियों से मोटर साईकिल जप्त कर जेल भेज दिया है।